New Cash Withdrawal System: अब एटीएम जाने की कोई जरूरत नहीं, आ गए वर्चुअल एटीएम, एक ओटीपी से मिल जाएगा कैश

इस सर्विस को आईडीबीआई बैंक के साथ 6 महीने तक बढ़िया से चलाया गया है. फिनटेक फर्म ने इंडियन बैंक, जम्मू एवं कश्मीर बैंक और करुर वैश्य बैंक से भी टाई अप किया है. फिलहाल यह सर्विस मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, चेन्नई और हैदराबाद में उपलब्ध है. अगले महीने यानी मार्च से इसे पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई गई है.

कैश (Photo Credits: Pexels)

Cash Withdrawal Service: अब पैसे निकालने के लिए एटीएम जाने की जरूरत नहीं हैं. यूपीआई ने कैश की जरूरत को बहुत ही कम कर दिया है. हालांकि, फिलहाल अगर किसी को कैश चाहिए होता है तो उन्हें एटीएम की ही खोज रहती है. अब बैंक की ब्रांच में कैश निकालने के लिए बहुत ही कम लोग जाते हैं. मगर, अब एटीएम का भी विकल्प वर्चुअल एटीएम के रूप में आ गया है. इसके बाद अकाउंट होल्डर को अब एटीएम की तलाश में भी नहीं निकलना होगा. आप सिर्फ एक ओटीपी की मदद से किसी भी नजदीकी दुकान से पैसा निकाल सकेंगे. अकाउंट होल्डर को केवल स्मार्टफोन, मोबाइल बैंकिंग एप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी. आइए इन वर्चुअल एटीएम के बारे में सब कुछ जान लेते हैं.

कार्ड, पिन या एटीएम की नहीं होगी जरूरत

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिनटेक कंपनी पेमार्ट इंडिया इस वर्चुअल एटीएम के योजना के साथ आई है. चंडीगढ़ स्थित कंपनी इसे कार्डलेस और हार्डवेयर लेस कैश विथड्राल सर्विस के नाम से बुलाती है. वर्चुअल एटीएम के लिए अकाउंट होल्डर को किसी एटीएम जाने की आवश्यकता नहीं हैं और न ही कार्ड रखने या पिन की जरुरत होगी. UP: 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारेगा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- सीएम योगी

छोटी रकम को निकालने में आसानी

कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ अमित नारंग ने वर्चुअल एटीएम के उपयोग के बारे जानकारी देते हुए बताया कि वर्चुअल एटीएम छोटी रकम को निकालने में आसानी होगा. अकाउंट होल्डर को अपने मोबाइल बैंकिंग एप से पैसा निकालने की एक अनुरोध करना पड़ेगा. इसके लिए अकाउंट होल्डर का फोन नंबर बैंक से ऐड होना अनिवार्य हैं. इस ओटीपी को अकाउंट होल्डर को पेमार्ट के साथ रजिस्टर दुकान पर दिखाना पड़ेगा. ओटीपी को चेक करके दुकानदार आपको पैसे दे देगा.

ग्राहक से कोई भी चार्ज भी नहीं लिया जाएगा

बता दें कि अकाउंट होल्डर के मोबाइल बैंकिंग एप पर पेमार्ट के साथ जुड़े दुकानदारों की पूरी लिस्ट शो होगी. इसके साथ ही उनके नाम, लोकेशन और फोन नंबर भी दिखाई देंगे. पैसा निकलने के लिए डेबिट कार्ड, एटीएम मशीन या यूपीआई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इस सर्विस को उपयोग करने के लिए ग्राहक से किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा. फिलहाल पैसा निकालने की कोई लिमिट भी नहीं है. यह सेवा दूरदराज के इलाकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी.

कई बैंकों से हो चुका है टाई अप

इस सर्विस को आईडीबीआई बैंक के साथ 6 महीने तक बढ़िया से चलाया गया है. फिनटेक फर्म ने इंडियन बैंक, जम्मू एवं कश्मीर बैंक और करुर वैश्य बैंक से भी टाई अप किया है. फिलहाल यह सर्विस मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, चेन्नई और हैदराबाद में उपलब्ध है. अगले महीने यानी मार्च से इसे पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई गई है. इसके साथ ही सीएससी ईगवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ वर्चुअल एटीएम को 5 लाख जगहों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\