PNB में एक और बड़ा घोटाला: नीरव मोदी के बाद अब इस कंपनी ने लगाया 539 करोड़ रुपये का चूना, FIR दर्ज
पीएनबी बैंक (File Photo)

नई दिल्ली: 13500 करोड़ रुपये के फ्रॉड से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अभी उबरी भी नहीं थी कि एक और झटका लग गया है. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बाद अब टेलीकॉम कंपनी वीएमएस प्राइवेट लिमिटेड ने 539 करोड़ रुपये की चपत लगाई है. मामलें का खुलासा होने पर कंपनी के डायरेक्टर्स और प्रमोटर्स के ख‍िलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएनबी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में मामला दर्ज दर्ज करवाया है. सीबीआई ने वुप्पलटई हिमा बिंदु, वुप्पलटई वेंकट रामाराव, भाग वटुला वेंकटरमन के ख‍िलाफ मामला दर्ज किया है. जिसके बाद जांच एजेंसी ने हैदराबाद में तीन जगहों पर छापेमारी की है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीएनबी के साथ किए गए इस  धोखाधड़ी में भी बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत है. टेलीकॉम कंपनी के लोगों ने बैंक अध‍िकारियोंके साथ मिलकर फंड डायवर्ट किया और पीएनबी को 539 करोड़ रुपये का चूना लगाया.

यह भी पढ़े- PNB घोटाला: ईडी ने चोकसी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस के लिए इंटरपोल को भेजा रिमाइंडर

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13,400 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी समेत 23 के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया हुआ है. इस घोटाले में मास्टरमाइंड नीरव मोदी के साथ मेहुल चोकसी का भी नाम है. वह भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी का रिश्तेदार है. यह घोटाला साल 2011 से 2017 के बीच किया गया है. जिसमें अवैध रूप से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिग (एलओयूज) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसीज) जारी कराए गए थे.