बहुप्रतीक्षित नेरूल, सीवुड, और उरण रेलवे लाइन का सोमवार को होगा लोकार्पण
बहुप्रतीक्षित नेरूल, सीवुड, और उरण रेलवे लाइन लंबे समय के प्रतीक्षा के बाद सोमवार से आम जनता के लिए खोला जा रहा है. सेंट्रल रेलवे ने सोमवार से प्रतिदिन 40 ट्रेने चलाने की योजना बनाई है.
बहुप्रतीक्षित नेरूल, सीवुड, और उरण रेलवे लाइन लंबे समय के प्रतीक्षा के बाद सोमवार से आम जनता के लिए खोला जा रहा है. सेंट्रल रेलवे ने सोमवार से प्रतिदिन 40 ट्रेने चलाने की योजना बनाई है. जिसमें 20 खारकोपर और नेरूल के बीच चलेगी. वहीं 20 बेलापुर और खारकोपर के बीच चलाए जाएंगे. पहली ट्रेन सेवा सीबीडी बेलापुर से 6.22 AM पर चलेगी वहीं खारकोपर से 6.50 AM पर चलेगी.
रेल मंत्री पीयूष गोयल नेरूल, सीवुड, उरण और रेलवे लाइन के साथ-साथ दीवा पेन सेक्शन और दीवा वसई रोड का भी उद्घाटन करेंगे. सेंट्रल रेलवे ने हाल ही में पेन तक रेलवे कि विद्युतीकरण का काम पूरा किया है. यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 9 और 10 नवंबर को बंद रहेगी रेलवे की यह सेवा
सिडको और केंद्रीय रेलवे ने मिलकर बनाया ट्रैक:
नवी मुंबई और उरण के शहरों को जोड़ने के लिए नेरूल-उरण के बीच इस ट्रैक को सिडको और केंद्रीय रेलवे ने मिलकर बनाया गया है. इस लाइन पर 12 डब्बों की 11 गाड़ियां चलेगी.
हम आपको बता दें कि इससे पहले परिक्षण के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते बच गया था. दरअसल प्लेटफॉर्म के बीच अंतर कम होने के कारण परिक्षण करनेवाले ट्रेन प्लेटफॉर्म से घिसराते हुए आगे बढे थे.