Chhattisgarh Shocking: पड़ोस में रहने वाले युवक ने दिनदहाड़े की युवती की हत्या, तड़क कर गई जान
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में दिनदहाड़े युवती की हत्या कर दी गई और उसके पिता पर भी जानलेवा हमला हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
Chhattisgarh Shocking: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में दिनदहाड़े युवती (Woman) की हत्या (Murder) कर दी गई और उसके पिता पर भी जानलेवा हमला हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद शव को बरामद करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल वारदात के बाद आरोपी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई हैं. वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती पर हमला करने के साथ ही पिता के गर्दन पर कई वार किया, लेकिन युवती के पिता ने अपनी जान बचाने में किसी तरह से कामयाब रहे. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
मामला अंबिकापुर के गांव बकना का बताया जा रहा है. युवित अपने पिता जयमंगल दास के साथ शनिवार की सुबह करीब आठ बजे कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी. बाजार में वह सामान खरीद ही रही थी कि तभी अचानक से पड़ोस में रहने वाले चंदेश्वर नाम के एक शख्स ने युवती की गर्दन पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसके तुरंत बाद वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई. इस दौरान आरोपी ने युवती के पिता को भी जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: बलिया में दलित युवती की गला काटकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार
वारदात के तुरन्त बाद स्थनीय लोगों ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी. लेकिन पुलिस को आने तक आरोपी वहां से फरार हो गया था. वहीं पुलिस ने युवती का शव बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी भी आरोपी फरार बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार परिवार वालों के शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जिसके तलाश में पुलिस जुट गई है. जिसके जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है,