
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)
नोएडा: यहां 13 साल की एक बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने शनिवार रात घर में घुस कर कथित तौर पर बलात्कार किया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस उपाधीक्षक नगर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना फेज-3 में रहने वाली 13 वर्षीय एक लड़की के साथ बीती रात को उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर में घुसकर कथित तौर पर बलात्कार किया.
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के रामपुर में न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी , बल्कि हैवानों ने हैवानियत की सारे हदें पार कर दी थी. रामपुर के टंडा नगर में 18 वर्षीय पड़ोसी ने तीन साल की मासूम के साथ रेप किया और उसे बॉक्स के अंदर लॉक कर मारने की कोशिश भी की. यह घटना 2 अप्रैल की है, जब वह बच्ची घर में अकेली थी और उसके माता-पिता घर से बाहर थे.