NEET Paper Leak: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन, शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर पहली FIR दर्ज

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पेपक लीक मामले में सीबीआई ने शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर नया केस दर्ज किया है.

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG Exam) में कथित धांधली की जांच CBI कर रही है. सीबीआई ने शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर नया केस दर्ज किया है. सीबीआई राज्यों में दर्ज एफआईआर को अब टेक ओवर करेगी साथ ही राज्यों ने जो आरोपी गिरफ्तार किए हैं, उन्हें भी कस्टडी में लेगी.

नीट-यूजी परीक्षा 5 मई को देश भर में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 24 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परिणाम 4 जून को घोषित किए गए थे, जो उम्मीद से दस दिन पहले था.

पेपर लीक का मामला

परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों बाद, बिहार में नीट-यूजी पेपर लीक होने की खबरें सामने आईं. पटना पुलिस ने इस मामले में चार उम्मीदवारों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए उम्मीदवारों ने अपने लिखित कबूलनामे में कहा कि उन्‍हें परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्न पत्र दिए गए थे.

CBI की जांच से क्या होगा?

CBI अब इस मामले की गहन जांच करेगी और यह पता लगाएगी कि इस धांधली में कौन-कौन लोग शामिल थे और इसका मास्‍टरमाइंड कौन है. CBI की जांच से इस मामले में लिप्‍त बड़े साजिश का पर्दाफाश हो सकता है.

यह मामला देश के लिए चिंता का विषय है क्योंकि नीट परीक्षा देश में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जाती है. CBI की जांच से यह पता चलेगा कि नीट परीक्षा में धांधली करने वालों को कैसे रोका जा सकता है और उम्मीदवारों को एक निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली प्रदान की जा सकती है.

Share Now

\