NEET अब प्रोफेशनल नहीं, कमर्शियल एग्जाम; राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा पेपर लीक पर लोकसभा में बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi | ANI

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार को NEET (राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा) पेपर लीक कर मुद्दे पर घेरा. राहुल गांधी ने कहा, "नीट के छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी में सालों-साल लगा देते हैं. उनके परिवार उन्हें आर्थिक और भावनात्मक रूप से सहयोग करते हैं और सच्चाई यह है कि आज नीट के छात्र परीक्षा पर विश्वास नहीं करते, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह परीक्षा अमीर लोगों के लिए है, मेधावी लोगों के लिए नहीं." अग्निवीर पर हंगामा, राहुल गांधी के कहा यूज एंड थ्रो मजदूर तो राजनाथ सिंह ने किया पलटवार.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, "मैं कई नीट छात्रों से मिला हूं. उनमें से हर एक ने मुझसे कहा कि यह परीक्षा अमीर लोगों के लिए कोटा बनाने और सिस्टम में उनके लिए रास्ता बनाने के लिए बनाई गई है और गरीब छात्रों की मदद करने के लिए नहीं बनाई गई है."

संसद में उठा NEET का मुद्दा 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "देश के 25 लाख बच्चों में अविश्वास पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज नीट कोई प्रोफेशनल परीक्षा नहीं बल्कि एक कमर्शिलय एग्जाम बन गया है."

राहुल ने कहा कि बीते सात सालों के दौरान में 70 बार पेपर लीक हुआ. यह अमीर लोगों के बच्चों की परीक्षा बन गई है. इससे पीछे करोड़ों अरबों रुपये की धांधली है. यह अब गरीब बच्चों की परीक्षा नहीं रह गई है. लेकिन, सरकार चर्चा से भाग रही है. हम सदन से इन बच्चों को एक आश्वासन देना चाहते थे लेकिन सरकार हमारा साथ नहीं दे रही है. हम नीट पर चर्चा कर हम सरकार का सहयोग करना चाहते हैं.