NDA Meeting: ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली में एनडीए मुख्यमंत्रियों की आज बड़ी बैठक, पीएम मोदी करेंगे नेताओं के साथ चर्चा; VIDEO
PM Modi (Photo Credits ANI)

NDA Meeting:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के द अशोक होटल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद आयोजित होने वाली यह पहली बड़ी बैठक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी.

बैठक की तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था

वीडियो में दिखाया गया है कि द अशोक होटल में बैठक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए जवान होटल पहुंच चुके हैं. उच्च स्तरीय सुरक्षा इंतजामों के बीच यह बैठक एनडीए की रणनीति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. यह भी पढ़े: पाकिस्तानी सेना फिर बेनकाब, बोल रही आतंकी हाफिज सईद की ही जुबान, सिंधु जल समझौते पर दिया विवादित बयान

दिल्ली में एनडीए मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक

18 राज्यों के नेता होंगे शामिल

बैठक में एनडीए शासित 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए जा सकते हैं, जिनमें से एक ऑपरेशन सिंधु से संबंधित हो सकता है.

पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का प्रसारण

इसी दौरान, आज सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 113वां एपिसोड प्रसारित होगा. इस दौरान पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे.