मुंबई: कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग (Cordelia Cruise Drug Case) मामले में एनसीबी (NCB) के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल का शुक्रवार को निधन (Prabhakar Sail Died) हो गया. उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, कल चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. प्रभाकर सैल ने एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर रिश्वत का आरोप लगाया था. प्रभाकर सैल के आरोप के बाद समीर वानखड़े से विजिलेंस की टीम ने पूछताछ की थी.
2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर एनसीबी की तरफ से छापेमारी की गई थी जिसका नेतृत्व समीर वानखेड़े कर रहे थे. उस केस में आर्यन खान समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद प्रभाकर सैल ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया कि मामले (Cruise Drugs Case) में 25 करोड़ की डील हुई थी जो बाद में 18 करोड़ पर आकर फिक्स हुई. प्रभाकर सैल ने कहा कि यह पूरी तरह रिश्वतखोरी का मामला था.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)