Chhattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़ में नक्सली मनाएंगे शहीदी सप्ताह, लगाए बैनर
छत्तीसगढ़ में नक्सली शहीदी सप्ताह मनाएंगे। इसको लेकर उन्होंने पोस्टर और बैनर भी लगाए हैं नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के भानसी रेलवे स्टेशन पर एक बैनर लगाया है
दंतेवाड़ा, 23 जुलाई: छत्तीसगढ़ में नक्सली शहीदी सप्ताह मनाएंगे। इसको लेकर उन्होंने पोस्टर और बैनर भी लगाए हैं नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के भानसी रेलवे स्टेशन पर एक बैनर लगाया है जिसमें उन्होंने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है बताया गया है कि रेलवे स्टेशन पर यह नक्सली आम आदमी की वेशभूषा में पहुंचे थे और उन्होंने शहीदी सप्ताह का बैनर लगाया और उसके बाद जंगल की ओर निकल गए. यह भी पढ़े: Jharkhand: तबाही मचाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल में बिछाए गए 40 आईईडी बरामद
यह बैनर भाकपा माओवादी के भैरमगढ़ एरिया कमेटी की ओर से लगाया गया है जिसमें लिखा गया है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह का आयोजन कर रहे हैं,अमर शहीदों की आशाओं को पूरा करेंगे, शहीदों के बलिदान को ऊंचा उठाएंगे बताया गया है कि यह बैनर शनिवार की शाम को लगाया गया शहीदी सप्ताह के मद्देनजर दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच चलने वाली कुछ रेलगाड़ियों के आवागमन में भी बदलाव किए जाने की तैयारी है वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.