Modi 3.0: नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को इस अंदाज में दी बधाई, पाकिस्‍तान की ओर से बढ़ाया दोस्ती का हाथ
Nawaz Sharif, PM Modi | X

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने पीएम मोदी के तीसरी बार पदभार संभालने पर बधाई संदेश भेजा है. इसके साथ ही पाकिस्तानी नेता ने भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. नवाज शरीफ ने एक्स पर लिखा, 'नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार पदभार ग्रहण करने पर मेरी हार्दिक बधाई. हाल के चुनावों में आपकी पार्टी की सफलता आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाती है. आइए हम नफरत की जगह उम्मीद को लाएं और दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों की नियति को आकार देने के अवसर का लाभ उठाएं.' Paresh Rawal और Varun Dhawan समेत हजारों लोगों ने PM Modi को तीसरे कार्यकाल के लिए दी बधाई, एक्टर बोले - 'जनता सिर्फ तीन तक गिनती नहीं गिनेगी'

ध्यान देने वाली बात यह है कि नवाज शरीफ का बधाई संदेश पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बिलकुल उलट है. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद सोमवार 10 जून को शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लाइन के संक्षिप्त संदेश में लिखा, 'नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई.'

बता दें कि शहबाज शरीफ भारत के पड़ोसी देशों से एकमात्र प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें नई दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंधे, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उप राष्ट्रपति अहमद अफिफ शामिल हुए थे.