मुंबई में टला बड़ा हादसा, वाशी स्टेशन पर लोकल ट्रेन में लगी आग-मची अफरा-तफरी
लोकल ट्रेन में लगी आग ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. क्योंकि कम समय और कम बजट में यात्रा करने सबसे आसान साधन इसे माना जाता है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के मध्य रेलवे (Central Railway) के हार्बर लाइन पर वाशी स्टेशन पर एक लोकल में आग लग गई. गनीमत यह रही कि जब ट्रेन में जब आग लगी तो ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी. वहीं इस हादसे में किसी के हतात होने कि कोई खबर नहीं है. आग लगने की वजह शॉर्ट सक्रिट (Short Circuit) बताया जा रहा है. फिलहाल हादसे के बाद नवी मुंबई से पनवेल की ओर जाने वाली ट्रेनों कुछ देर के लिए रोक दिया था लेकिन फिलहाल यातायात सामान्य है.

ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर रेलवे के कर्मचारी पहुंच गए. हालात पर काबू पा लिया गया है. बता दें कि माहिम स्टेशन (Mahim Station) के नजदीक मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था. हालांकि एक घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. इस हादसे के बाद अंधेरी-सीएसएमटी (Andheri-CSMT), अंधेरी-पनवेल (Andheri-Panvel) रूट की सेवा फिलहाल बंद हो गयी थी.

सोशल मीडिया पर आया हादसे का वीडियो 

गौरतलब हो कि सितंबर महीने में कोपरखैरने स्टेशन (Koparkhairane Station) पर लोकल ट्रेन (Local Train) का पेंटाग्राम (Pantograph) टूट गया है. जिसकी वजह से ट्रांस-हार्बर लाइन की सेवाएं बांधित हुई थी. मुंबई लोकल में हर रोज 80 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं. साल 2006 में किए गए एक सर्वे के अनुसार मुंबई लोकल में हर रोज 67 लाख लोग यात्रा करते हैं. करीब 3000 लोकल ट्रेन प्रति दिन यात्रियों को अपने घर और दफ्तर तक पहुंचाती है. इसमें 1306 ट्रेन वेस्टर्न लाइन पर और 1710 ट्रेन सेंट्रल लाइन पर 22 घंटों तक दौड़ती है.