नवी मुंबईः पुल पर लिखा मिला IS और आतंकी हाफिज सईद की तारीफ में संदेश, पुलिस जांच में जुटी
जांच के दौरान अधिकारी ने कहा कि उरान के आसपास के इलाके में कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान स्थित हैं इनमें नौसैनिक अड्डा, जेएनपीटी कंटेनर पोर्ट और एक बिजली घर शामिल है। पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है. वहीं एक अन्य खंभे पर एक प्रकार का रेखाचित्र पाया गया, जिसमें ‘बंदरगाह’, ‘हवाईअड्डा’,‘पाइपलाइन’ और ‘ट्रेन’ आदि शब्द लिखे हुए हैं.
मुंबई: नवी मुंबई से सटे उरन में पुलिस और सुरक्षा एजेनियों की नींद उस वक्त उड़ गई जब उन्हें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अल बगदादी की तारीफ में संदेश लिखा मिला. लिखने वाले ने 26/11 के मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद की तारीफ की है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. शुरुवाती जांच में पुलिस का मानना है कि यह एक मजाक भी सकता है. लेकिन मामले की पूरी गंभीरता से जांच की बात कह रही है.
बता दें कि खोप्टा गांव के कुछ लोगों ने यह संदेश देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. यह संदेश काले मार्कर पेन से लिखा गया है. संदेश में बगदादी को ‘‘दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी’’ बताते हुए उसकी प्रशंसा की गयी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस, नवी मुंबई की अपराधा शाखा एवं आतंकवाद निरोधक दस्ते के अधिकारी मौके पर पहुंचे और संदेश को देखा.
यह भी पढ़ें:- मोदी दोबारा बने पीएम तो इमरान की हेकड़ी हुई कम, 3 महीनें बाद भारतीय विमानों के लिए खोला अपना एयरस्पेस
जांच के दौरान अधिकारी ने कहा कि उरान के आसपास के इलाके में कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान स्थित हैं इनमें नौसैनिक अड्डा, जेएनपीटी कंटेनर पोर्ट और एक बिजली घर शामिल है। पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है. वहीं एक अन्य खंभे पर एक प्रकार का रेखाचित्र पाया गया, जिसमें ‘बंदरगाह’, ‘हवाईअड्डा’,‘पाइपलाइन’ और ‘ट्रेन’ आदि शब्द लिखे हुए हैं.