भूमि घोटले के आरोप पर बोले सीएम फडणवीस, कहा- किसी भी जांच के लिए तैयार हूं

कांग्रेस ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेस कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया था. जिसका जवाब आज फडणवीस ने नागपुर विधान सभा मानसून सत्र के दौरान दिया है.

देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits PTI)

नागपुर: कांग्रेस ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेस कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया था. जिसका जवाब आज फडणवीस ने नागपुर विधान सभा मानसून सत्र के दौरान दिया है. उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से बे बुनियाद है.

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस पूरे मामले की जांच खुद करवा सकती है और वो किसी भी तरह के जांच के लिए तैयार है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर मुंबई से सटे नवी मुंबई में एक भूखंड के बेचने के दौरान करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था.

क्या है पूरा मामला

कांग्रेस का आरोप है कि कोयना बांध परियोजना के विस्थापितों के पुनर्वास की आड़ में यह घोटाला हुआ है. इस परियोजना के कारण विस्थापित हुए हजारों लोगों में से केवल 8 लोगों को इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पास खारघर के रांजणपाडा में 24 एकड़ जमीन आबंटित की गई थी. यह जमीन सिर्फ 3.60 करोड़ रुपये में एक निजी बिल्डर को बेच दी गई जबकि इसकी असल कीमत 1,767 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

26 फरवरी 2018 को इस आबंटन को मंजूरी दी गई. इसके बाद इस जमीन की खरीद-फरोख्त का सारा खेल सिर्फ एक दिन में पूरा हो गया, जिस काम के लिए आम आदमी को डेढ़ से दो साल लग जाते हैं. 14 मई 2018 को 24 एकड़ जमीन का सर्वे मंजूर कर लिया गया. इसी तारीख को आठों पुनर्वसित परिवारों से बिल्डर मनीष भटिजा और संजय भालेराव के नाम पर जमीन की पावर ऑफ अटार्नी करवा ली गई. इसी दिन पॉवर ऑफ अटार्नी के जरिए मनीष भटिजा और संजय भालेराव ने खुद को यह जमीन बेच दी.

Share Now

\