National Startup Awards 2021: राष्ट्रीय स्टार्टअप सम्मान के लिए इस तारीख से पहले करें आवेदन, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT), राष्ट्रीय स्टार्टअप सम्मान 2021 की शुरुआत करने जा रहा है. अगर आप इन पुरस्कारों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए 31 जनवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि इस अवार्ड से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए आप स्टार्टअप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.startupindia.gov.in. पर विजिट कर सकते हैं.
National Startup Awards 2021: अगर आपने कोई स्टार्टअप (Startup) शुरु किया है और अपने इनोवेशन (Innovation) के लिए पुरस्कार पाने की ख्वाहिश रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा राष्ट्रीय स्टार्टअप सम्मान 2021 (National Startup Awards 2021) की शुरुआत की जा रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान स्टार्टअप्स (Startups) के जरिए किए गए सराहनीय प्रयासों और पहल को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप सम्मान 2021 में पुरस्कारों के एडिशनल कैटेगरी को भी शामिल गया है. जो आत्मनिर्भर भारत की सोच के मुताबिक बेहतर स्वदेशी विकल्प को प्रस्तुत कर रहे हैं, ऐसे इनोवेशन को मान्यता देना इसका मकसद है. अगर आप इन पुरस्कारों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए 31 जनवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि इस अवार्ड से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए आप स्टार्टअप इंडिया (Startup India) की आधिकारिक वेबसाइट www.startupindia.gov.in. पर विजिट कर सकते हैं.
राष्ट्रीय स्टार्टअप सम्मान 2021 के तहत 15 अलग-अलग क्षेत्रों में 49 वर्गीकृत विकल्पों के लिए सम्मान दिए जाएंगे. इन क्षेत्रों में खेती, पशुपालन, शिक्षा और कौशल विकास, पेयजल, उद्यम प्रणाली, ऊर्जा, पर्यावरण, खाद्य प्रसंस्करण, मालवाहन और यात्रा इत्यादि शामिल हैं. इनके अलावा स्टार्टअप के लिए भी 6 खास पुरस्कार दिए जाएंगे और बेस्ट इंक्यूबेटर व एक्सिलरेटर श्रेणी में भी अवार्ड दिया जाएगा.
जिस स्टार्टअप को पुरस्कार के लिए चुना जाएगा, उसे 5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. विजेता के अलावा दो उप-विजेताओं को पायलट प्रोजेक्ट के लिए अपने-अपने उत्पाद और सेवाओं को सरकारी अधिकारियों और उद्योग जगत के सामने पेश करने का अवसर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें: कोविड-19: स्टार्टअप लिवस्पेस ने की 450 लोगों की छंटनी
इनके साथ ही उन्हें स्टार्टअप से जुड़े अलग-अलग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेने में भी प्राथमिकता दी जाएगी. इंक्यूबेटर और एक्सिलरेटर कैटेगरी में घोषित किए गए एक-एक विजेताओं को 15 लाख रुपए का कैश पुरस्कार दिया जाएगा. गौरतलब है कि साल 2019 में राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों की शुरुआत की गई थी.