रामलिंगम हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने रामलिंगम हत्या मामले में शुक्रवार को तमिलनाडु के त्रिची शहर से 48 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया....

गिरफ्तार (Photo Credit-File Photo)

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने रामलिंगम हत्या मामले में शुक्रवार को तमिलनाडु के त्रिची शहर से 48 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने कहा कि आरोपी मोहम्मद फारुक को एनआईए द्वारा तिरुचिरापल्ली (Tiruchirappalli) जिले के इलंगाकुरिची गांव में उसके आवास पर तलाशी अभियान चलाने के एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया. अभियान के दौरान उसके आवास से कुछ डिजिटल सबूत जब्त किये गए थे.

फारूक को बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिये समन जारी किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के आवास से एकत्रित सबूतों और उससे की गई पूछताछ से इस मामले में उसकी संलिप्तता का पता चला है. रामलिंगम पर पांच फरवरी को एक गिरोह ने हमला कर दिया था.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: दिल का दौरा पड़ने से बीजेपी विधायक बीएन विजयकुमार का निधन, जयनगर से लड़ रहे थे चुनाव

इस दौरान आरोपियों ने उस पर हंसिये से हमला करके उसका हाथ काटने का प्रयास किया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. रामलिंगम का बेटा उन्हें हमलावरों से बचाने में असफल रहा. रामलिंगम को 6 फरवरी को एक सरकारी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. तमिलनाडु पुलिस इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और छह अन्य अब भी फरार हैं.

Share Now

\