बीजेपी और कांग्रेस दोनों पॉलिटिकल पार्टियां एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नही छोड़ती हैं. कुछ दिन पहले बीजेपी ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर सोनिया गांधी पर जमकर आरोप लगाए थे. अब कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे (Rafale deal controversy) पर पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) पर जमकर आरोप लगाए हैं. रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राफेल डील से जुड़े राज मनोहर पर्रिकर के फ्लैट में छिपे हुए हैं. कांग्रेस ने राफेल डील से जुड़ी सारी फाइलें सामने लाने की मांग की है. कांग्रेस नेता ने मोदी पर आरोप लगाया कि राफेल डील से जुड़े सारे राज पर्रिकर के पास हैं इसलिए मोदी उनसे डरते हैं.
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ट नेता सुरजेवाला ने ट्विट करके राफेल डील से जुड़े खुलासे करने की बात कही थी. तो वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के मीडिया को दिए एक बयान को लेकर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने कहा की पीएम सिर्फ जुमले सुनाते हैं, उन्होंने कहा मोदी सरकार के सिर्फ सौ दिन बचे हैं, उनकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. उन्होंने नोट बंदी और जीएसटी का उदहारण देकर मोदी सरकार को नाकामयाब सरकार करार दिया.
यह भी पढ़ें: राफेल डील पर PM मोदी बोले- सब सच्चाई बाहर आ चुकी है, आरोप सरकार पर लगे है मुझ पर नहीं
रणदीप सुरजेवाला ने एक ऑडियो क्लिप के जरिए आरोप लगाया है. इस ऑडियो क्लिप में पर्रिकर ने दावा किया है कि राफेल डील से जुड़ी सारी जानकारी उनके बेडरूम में है. कांग्रेस ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि इस डील से जुड़ी सारी फाइल्स पर्रिकर के पास उनके बेडरूम में क्यों हैं?
देखिए वीडियो,
राफेल डील विवाद पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर सफाई देते हुए कहा है कि, इस बारे में वो पहले भी संसद में जवाब दे चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय भी सुना दिया. ये आरोप उनपर नहीं सरकार पर लगा है. पीएम ने कांग्रेस सरकार पर पलटवार किया और कहा ऑगस्टा वेस्लैंड मामले में मिशेल को बचाने के लिए कांग्रेस का वर्कर वकील बनकर पहुंच गया था, जो चिंता का विषय है.