प्यार के सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में हर रोज अलग-अलग दिनों को मनाने के बाद आज पूरी दुनिया 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मना रही है. वहीं आज दिल्ली में वैलेंटाइन डे के मौके पर मौसम ने अलग करवट ली है. दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में गुरुवार सुबह हल्की बारिश ने मौसम को और भी खुशनुमा बना दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 और 15 फरवरी को बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
वहीं मौसम में हुए बदलाव का असर यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. बता दें कि राजधानी में बुधवार सुबह सुहावनी रही. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं भारतीय रेलवे ने बताया कि कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं थी.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में एक बार फिर आग ने मचाया तांडव, नारायणा के पेपर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Delhi witnesses a change in weather and receives rainfall; Visuals from Vijay Chowk pic.twitter.com/QOUAePulGf
— ANI (@ANI) February 14, 2019
बता दें कि मौसम वैज्ञानिक ने हल्की बारिश और सतह पर तेज हवा चलने के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.