Nashik Water Shortage: नासिक के चोलमुख गांव में पानी की किल्लत, जान जोखिम में डालकर महिलाएं कुएं में उतरकर पानी लाने पर मजबूर- VIDEO

महाराष्ट्र में बारिश देर से आने की वजह से प्रदेश में पानी की किल्लत बढ़ गई है. जिससे लोगों को पीने के पानी को लाकर खास दिक्कत हो रही है. हालत ऐसे हो गए हैं कि नलों के पानी सूख जानें की वजह से चोलमुख गांव में महिलाओं को अपनी जान जोखिम में डालकर गहरे कुओं में उतारकर पानी लाना पड़ता है.

(Photo Credits ANI)

Nashik Water Shortage: महाराष्ट्र में बारिश देर से आने की वजह से प्रदेश में पानी की किल्लत बढ़ गई है. जिससे लोगों को पीने के पानी को लाकर खास दिक्कत हो रही है. लेकिन बारिश देरी से आने की वजह से महाराष्ट्र के नासिक में पीने के पानी को लेकर कुछ ज्यादा ही दिक्कत हो रही है. हालत ऐसे हो गए हैं कि नलों के पानी सूख जानें की वजह से चोलमुख गांव में महिलाओं को अपनी जान जोखिम में डालकर गहरे कुओं में उतारकर पानी लाना पड़ता है.

गहरे कुओं में उतर कर महिलाओं को पानी भरना पड़ रहा है. वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला एक गहरे कुओं में उतरी है. जिस कुओं से लोग पीने का पानी भर रहे हैं. यह भी पढ़े: Video: नासिक में पेठ के एक गांव में पानी की किल्लत, पानी लाने के लिए तेज धूप में कुएं में उतरती हैं महिलाएं

देखें वीडियो:

बताना चाहेंगे नासिक के चोलमुख गांव में बारिश देर से आने पर हर साल कुछ इसी तरह से पानी की किल्लत बढ़ जाती है. जिससे हर साल इन महिलाओं को कुछ इसी तरह से गहरें कुओं में उतर कर पीने के पानी पाने पर मजबूर होना पड़ता है.

Share Now

\