मिदनापुर: PM मोदी की रैली के दौरान पंडाल का हिस्सा गिरा, 22 लोग घायल

PM नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी पंडाल का एक तरफ का हिस्सा गिर गया. पंडाल गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई. इसमें 22 लोग घायल हुए हैं.

(Photo: ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मिदनापुर में किसान कल्यान रैली को संबोधित किया. इस दौरान एक बड़ा हादसा होते टल गया. जानकारी के अनुसार जब नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी पंडाल का एक तरफ का हिस्सा गिर गया. पंडाल गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई. इसमें 22 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को मिदनापुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. साथ ही अपनी रैली के बाद मोदी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और जख्मी हुए लोगों से मिल उनका हालचाल जाना.

बता दें कि पंडाल उस वक्त गिरा जब मोदी भाषण दे रहे थे.  मोदी ने तभी अपने सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवानों को भी जाकर घायलों की मदद करने को कहा. ज्यादा भीड़ उमड़ने की वजह से यह हादसा हुआ है ऐसी जानकारी सामने आ रही है.

मिदनापुर के जनसभा के दौरान पीएम ने पोस्टर वॉर का जिक्र करते हुए कहा कि मैं ममता दीदी का आभारी हूं. दरअसल, पीएम मोदी की जनसभा के चलते टीएमसी (TMC) ने पूरे इलाके को अपने पोस्टरों से पाट दिया था.

पीएम ने कहा कि किसानों के लिए हमने इतना बड़ा फैसला किया है कि आज तृणमूल को भी इस सभा में हमारा स्वागत करने के लिए झंडे लगाने पड़े और उनको अपनी तस्वीर लगानी पड़ी ये भाजपा की नहीं हमारे किसानों की विजय है.

गौरतलब है कि इससे पहले ही पीएम मोदी ने सभा में उन्हें सुनने आए लोगों को पेड़ से उतरने की अपील की थी.

Share Now

\