Mumbai Stations Name Change: मुंबई के 7 स्टेशनों का नाम बदले, 'अहिल्यानगर' के नाम से जाना जाएगा अहमदनगर
Credit- wikipedia

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को इंदौर की रानी अहिल्याबाई होल्कर की याद में अहमदनगर शहर का नाम बदलकर 'अहिल्यानगर' कर दिया. इसके अलावा मुंबई के सात उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए. अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी.

इसी तरह, पुणे जिले के वेल्हे तालुका का नाम उस ऐतिहासिक किले के नाम पर 'राजगढ़' रखा गया है, जो 27 वर्षों तक छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित मराठा साम्राज्य की पहली राजधानी था.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे पर सात उपनगरीय स्टेशनों का आधुनिक पहचान के साथ नाम बदलने को भी मंजूरी दे दी.

करी रोड स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग स्टेशन कर दिया गया, सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन का नाम डोंगरी स्टेशन होगा, मरीन लाइन्स का नाम मुंबादेवी स्टेशन होगा, चर्नी रोड का नाम गिरगांव स्टेशन रखा गया है, कॉटन ग्रीन का नाम कालाचौकी स्टेशन होगा, डॉकयार्ड का नाम मझगांव स्टेशन होगा. उसी तरह किंग्स सर्कल का नाम तीर्थंकर पार्श्वनाथ स्टेशन रखा गया है. यह भी पढ़े :Ahmednagar Name Change: महाराष्ट्र सरकार ने बदला अहमदनगर जिले का नाम, अब अहिल्या नगर के नाम से जाना जाएगा ये शहर

महाराष्ट्र विधानमंडल की मंजूरी के बाद, इन नाम-परिवर्तनों का प्रस्ताव कार्यान्वयन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और रेलवे को भेजा जाएगारानी अहिल्याबाई होल्करपिछले साल, राज्य सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव कर दिया था.