Nagrota Encounter: जम्मू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बन टोल प्लाजा के पास मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

जम्मू के जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी श्रीधर पाटिल ने कहा, "जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर नगरोटा के बन इलाके में टोल प्लाजा के पास सुबह 5 बजे से गोलाबारी शुरू हो गई. लगभग 5 बजे कुछ आतंकवादियों ने नगरोटा इलाके में बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं.

टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बन टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ के चलते नगरोटा (Nagrota) में सरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के लिहाज से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (Jammu-Srinagar National Highway) बंद कर दिया गया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है. अब तक सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि 4-5 आतंकवादी ट्रक के जरिए जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते कश्मीर जाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियो को घेर लिया और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई.

जम्मू के जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी श्रीधर पाटिल ने कहा, "जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर नगरोटा के बन इलाके में टोल प्लाजा के पास सुबह 5 बजे से गोलाबारी शुरू हो गई. लगभग 5 बजे कुछ आतंकवादियों ने नगरोटा इलाके में बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. वे एक वाहन में छिपे हुए थे." एलओसी पर गोलीबारी में सेना के जवान हरधन चंद्र रॉय, एसबी रमेशराव, सुबोध घोष और सिपाही रुशिकेश रामचंद्र हुए शहीद.

 जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद: 

इस मुठभेड़ के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है. अभी तक 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने खुफिया रिपोर्ट मिलने पर टोल प्लाजा के पास एक नाका लगाया था. आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर निकलने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षाबलों की चौकसी ने आतंकियों के इरादे नाकाम कर दिए. चेकिंग के दौरान आतंकवादियों के एक ग्रुप ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. साथ ही जम्मू से श्रीनगर जाने वाले हाइवे को भी बंद कर दिया गया है. ऑपरेशन अभी जारी है. इस मुठभेड़ के बाद आस-पास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Share Now

\