VIDEO: नागपुर के होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची
देश में कई जगहों पर बम से उड़ाने की धमकियां दी जा रही है. अब नागपुर के एक होटल को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
नागपुर, महाराष्ट्र: देश में कई जगहों पर बम से उड़ाने की धमकियां दी जा रही है. अब नागपुर के एक होटल को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ये धमकी गणेशपेठ के बस स्टैंड के सामने स्थित द्वारका होटल को दी गई है. इस घटना के बाद बम स्क्वॉड टीम, डॉग स्क्वॉड और पुलिस पहुंची. इस दौरान होटल की जांच की गई.
मौके पर पहुंचे डीसीपी राहुल मकनीकर ने बताया की इस मेल के बाद हमें सुचना दी गई, इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हमने सभी को बाहर निकाला. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड द्वारा तलाशी ली गई है और हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.उन्होंने कहा की इसकी जांच की जा रही है. इसके बाद एक बार और जांच की जाएगी. जो मेल आया, उसकी भी जांच की जाएगी. ये भी पढ़े:Nagpur: फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी देनेवाले शख्स को नागपुर की पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस कई दिनों से कर रही थी तलाश
नागपुर के होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
होटल में बम की खबर मिलने के बाद होटल में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. बता दें की इससे पहले भी नागपुर के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.