कोटा: सांगोद नगरपालिका के चेयरमेन ने गाय का शव ले जा रहे दलित से की मारपीट, केस हुआ दर्ज
सफाई कर्मचारी कोम पीटते हुए सांगोद नगरपालिका चेयरमेन, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

कोटा: सांगोद नगरपालिका चेयरमेन देवकीनंदन राठोड का एक दलित को पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि सांगोद नगरपालिका के चेयरमेन किस तरह अपनी कुर्सी का धौंस एक गरीब पर जमा रहे हैं और बड़ी ही बेरहमी से उसकी पीटाई कर रहे हैं. गरीब सफाई कर्मचारी को पीटना और उसके साथ गाली गलौज करना देवकीनंदन को बहुत महंगा पड़ गया. उनके खिलाफ सांगोद थाने में एसीएसटी एक्ट और मारपीट करने और अभद्रता करने का मामला दर्ज हो गया है. इस घटना के बाद से वाल्मीकि समाज बहुत भड़का हुआ है. दलित समाज के लोग देवकीनंदन राठोड से लगातार माफी की मांग कर रहे हैं.

पीड़ित राजकुमार वाल्मीकि जब मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटकर ले जा रहा था, तो ये देखकर कुछ लोगों ने इसकी सूचना चेयरमेन देवकीनंदन राठोड को दे दी. चेयरमेन तुरंत वहां पहुंचे और राजकुमार वाल्मीकि के साथ गाली गलौज और उन्हें बेल्ट से मारने लगे. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और शेयर कर दिया. कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद इस मुद्दे पर जमकर हंगामा छिड़ गया.

देखें वायरल वीडियो:

यह भी पढ़ें: राजस्थान में लड़की से छेड़छाड़ करने को लेकर दलित लड़के की पिटाई

वाल्मीकि समाज के लोगों ने चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर थाना परिसर में हंगामा कर दिया. समाज के लोगों ने राठौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग है और पुलिस ने भी इस मामले पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. इस मामले पर सफाई कर्मचारी राजकुमार वाल्मीकि का कहना है कि वो गाय की लाश को बांधकर ले जा रहा था, इतने में नगरपालिका चेयरमेन आ गए और मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी.