BJP Core Committee Meeting: एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में नड्डा, कोर कमेटी की बैठक में करेंगे शिरकत

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं इस दौरान वे पार्टी कोर कमेटी की बैठक लेने के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे

JP Nadda Photo Credits: IANS

देहरादून, 27 अगस्त: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं इस दौरान वे पार्टी कोर कमेटी की बैठक लेने के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. यह भी पढ़े; West Bengal: अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचे, देखें वीडियो

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि 27 अगस्त को होने वाले इस दौरे की शुरुआत नड्डा हरिद्वार स्थित ऋषिकुल विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थापित अमृत वाटिका में वो पौधरोपण से करेंगे इसके बाद वहां ऑटोडोरियम में आयोजित हरिद्वार विधानसभा के बूथ संख्या 174 पर होने वाले मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे इसके बाद पार्टी अध्यक्ष देव संस्कृति विश्वविद्यालय के "वसुदेव कुटुंबकम् "व्याख्यानमाला कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

दोपहर 3 से 5 बजे तक नड्डा गॉडविन होटल में पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम, सांसद समेत सभी सदस्य हिस्सा लेंगे मनवीर चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना करेंगे अपने व्यस्तम दौरे के बाद वे रात 9.15 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

Share Now

\