JP Nadda Haridwar Visit: उत्तराखंड पहुंचे नड्डा का सीएम धामी ने किया जोरदार स्वागत
JP Nadda, Pushkar Dhami Photo Credits: IANS

देहरादून/डोईवाला, 27अगस्त: अपने एक दिवसीय दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड पहुंचे, जहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया खुद सीएम पुष्कर धामी उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंच. यह भी पढ़े: West Bengal: अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचे, देखें वीडियो

जेपी नड्डा के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम पुष्कर धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत समेत कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इसके बाद वे सीधे हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने संतों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना हरिद्वार में जेपी नड्डा के कई कार्यक्रम हैं.

उत्तराखंड में निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी पूरी ताकत के साथ वोट बैंक मजबूत करने में जुटी हुई है हरिद्वार सीट कई मायनों महत्वपूर्ण मानी जाती है इस सीट पर बीजेपी को संतों का आशीर्वाद मिलता रहता है यही वजह है कि बीजेपी हरिद्वार क्षेत्र में चुनाव से पहले अपनी सक्रियता को बनाए रखना चाहती है जेपी नड्डा आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भी हिस्सा लेंगे जिसमें उत्तराखंड के पांचों सांसद और कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे.