मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzzafarnagar) जिले में 26 वर्षीय एक महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी आर बी कौल (R.B.Kaul) ने बताया कि महिला ने सोमवार को जनसथ थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच की जा रही है.
कौल ने बताया कि महिला ने शिकायत में आरोपी पर शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है. महिला ने जब आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया और धमकी भी दी.