मुजफ्फरपुर कांड: आरोपी ब्रजेश ठाकुर के कई रसूखदार लोगों से थे संबंध, कॉल डिटेल से हुआ खुलासा

जांच टीम ने समाज कल्याण विभाग से ठाकुर के एनजीओ से जुड़े पांच साल के दस्तावेज मांगे थे, जो उसे मिल गए हैं. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, दस्तावेजों से साफ पता चलता है कि ब्रजेश ठाकुर के तमाम एनजीओ को फंड देने के लिए नियमों को ताक पर रखा गया.

(Photo Credits: :प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार सीबीआई जांच टीम को रेप कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर कॉल की डिटेल्स मिल गई हैं. जिसके आधार पर आगे की पूछताछ की जाएगी. दूसरी तरफ जांच में कोताही बरतने के आरोप में समाज कल्याण विभाग ने 11 जिलों के 14 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. पूर्वी चंपारण, शिवहर, पटना, अररिया, मधेपुरा, गया, मुजफ्फरपुर , मधुबनी, भोजपुर, भागलपुर व मुंगेर में तैनात अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है.

बता दें कि कॉल डिटेल्स और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर CBI ठाकुर से पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को ब्रजेश ठाकुर के तीन मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स मिली हैं. बड़ी बात ये है कि तीनों मोबाइल में तमाम कॉल्स ऐसी हैं जो साफ करती हैं कि ठाकुर मुजफ्फरपुर से लेकर पटना तक कई सफेदपोश लोगों के संपर्क में रहता था.

जांच टीम ने समाज कल्याण विभाग से ठाकुर के NGO से जुड़े पांच साल के दस्तावेज मांगे थे, जो उसे मिल गए हैं. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, दस्तावेजों से साफ पता चलता है कि ब्रजेश ठाकुर के तमाम एनजीओ को फंड देने के लिए नियमों को ताक पर रखा गया.

अहम सबूत मिलने के बाद सीबीआई ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से पूछताछ के लिए संपर्क किया है. सूत्रों के मुताबिक एक-दो दिन में सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.

गौरतलब है कि बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों में से 34 के साथ रेप की पुष्टि हुई है. जिसके बाद बालिका गृह के संरक्षक ब्रजेश ठाकुर समेत दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share Now

\