मुजफ्फरपुर: बालिका गृह में 'गुप्त सीढ़ी' के बाद अब हुआ ये बड़ा खुलासा-तोंद वाले नेताजी, मूंछ वाले और हंटर वाले अंकल की जांच जारी
(Photo Credits: :प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ बलात्कार मामले में पुलिस ने POCSO कोर्ट में जो आरोप पत्र दायर किया है उसमें कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. 16 पन्नों की चार्जशीट पुलिस ने 28 जुलाई को कोर्ट में दायर की. इसके साथ ही जांच में लगातार नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है, लेकिन पुलिस पहले से ही इसे पूरी मामले को खंगाल रही है. एफएसएल की टीम बालिका गृह के अंदर लगे बेड, नर्सिंग रूम की भी जांच कर रही है.

आज तक की खबर के अनुसार पुलिस की चार्जशीट में सबसे पहली जो चौंकाने वाली बात सामने आई है वह यह कि बालिका गृह में एक कमरा था जो ऑपरेशन थिएटर के रूप में काम करता था. यहां रहने वाली लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण के बाद गर्भवती होने की स्थिति में जबरन इसी ऑपरेशन थिएटर में गर्भपात करा दिया जाता था.

जानिए कौन हैं तीन लोग

बता दें कि पुलिस की चार्जशीट में लड़कियों के उस बयान का भी जिक्र है जिसमें उन्‍होंने 3 लोगों के बारे में जानकारी दी थी. लड़कियों ने कहा था कि तीन लोगों से काफी डर लगा करता था. इसमें एक तोंद वाले नेताजी, मूंछ वाले अंकल और हंटर वाले अंकल शामिल थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर इन लोगो का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

अपर लोक अभियोजक संगीता साहनी ने बताया कि पुलिस की चार्जशीट में 32 पीड़ित लड़कियों के बयान का जिक्र है. पीडि़त लड़कियों ने अपने ऊपर कई महीनों से हो रहे शारीरिक शोषण और यातनाओं का जिक्र किया है.

चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि बालिका गृह में उन्हें 67 किस्म की नशीली दवाइयां और इंजेक्शन मिला है. इसका इस्तेमाल लड़कियों को बेहोश करने में होता था, जिसके बाद उनके साथ बलात्कार किया जाता था.