VIDEO: मुजफ्फरनगर पुलिस का फरमान, कांवड़ियों के मार्ग में आने वाले दुकानदार लिखें अपना नाम, आदेश पर ओवैसी और अखिलेश यादव का विरोध
कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रशासन की ओर से एक आदेश जारी किया गया. आदेश में जिस रूट से कांवड़ यात्रा गुजरेगा. उस रूट के सभी दुकानदारों को अपने नाम लिखने के आदेश दिए गए हैं. जिस आदेश का ओवैसी और अखिलेश यादव ने विरोध जताया है
Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस की ओर से एक आदेश जारी किया गया. आदेश में जिस रूट से कांवड़ यात्रा गुजरेगा. उस रूट के सभी दुकानदारों को अपने नाम लिखने के आदेश दिए गए हैं. आदेश नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. जिसका AIMIM प्रमुख ओवैसी और एसपी प्रमुखे अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने विरोध जताया है.
प्रशासन की तरफ से आदेश जारी होने के बाद दुकानदार नाम लिखना शरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल कई दुकानों के वीडियो वायरल हुए हैं. वीडियो में देखा गया कि दुकानदार अपने दुकान के सामने नाम लिखे हुए हैं. वहीं जब इस आदेश के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होने कहा कि प्रशासन की तरफ से कहा गया. इसलिए उन्होंने ऐसा किया. यह भी पढ़े: Kanwar Special Train: शिव के भक्तों के लिए गुड न्यूज, सावन में कांवड़ यात्रा के लिए रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेनें
कवांड यात्रा को लेकर अजीब फरमान:
देखें वीडियो:
प्रशासन के आदेश पर अखिलेश ने सरकार को घेरा:
प्रशासन के इस आदेश पर राजनीती भी शुरू हो गई है. सपा अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन से सवाल किया, ".... और जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा?"
उन्होंने आगे लिखा, माननीय न्यायालय स्वत: संज्ञान ले और ऐसे प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जाँच करवाकर, उचित दंडात्मक कार्रवाई करे। ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं.
जानें असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा:
मुजफ्फरनगर पुलिस के फरमान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी विरोध जताया है. ओवैसी ने कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस पर के आदेश के निशाना साधते हुए हिटलर के नाजीवाद से की तुलना की है.