Bengaluru: मटन की जगह बिक रहा है कुत्ते का मीट? आरोपों के बीच जांच के लिए लैब भेजा गया सैंपल
Representational Image | Pixabay

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मटन के नाम पर डॉग मीट के बेचने की खबर सामने आई है. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है. बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हिंदूवादी समूहों ने आरोप लगाया कि एक विक्रेता मटन के रूप में कुत्ते का मांस बेच रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मांस के कार्टन जयपुर से जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस के जरिए लाए गए थे. हालांकि, विक्रेता ने दावा किया कि यह मटन है और वह पिछले 12 सालों से इस धंधे में शामिल है.

आरोप है कि ट्रेन के जरिए राजस्थान से बहुत बड़ी मात्रा में डॉग मीट लाकर बेंगलुरु में मटन के नाम से बेचा जा रहा है. इसके बाद FSSAI की टीम ने यशवन्तपुर रेलवे स्टेशन जाकर जांच शुरू की और सैंपल लिए. FSSAI की टीम द्वारा लिए गए सैंपल्स को टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है.

राजस्थान से डॉग मीट लाकर बेंगलुरु में मटन के नाम पर बेचने की रिपोर्ट पर पुलिस और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण यानी FSSAI का कहना है कि मीट के सैम्पल को जांच के लिए फूड लैब भेजा गया है. खाद्य सुरक्षा और मानक विभाग के आयुक्त ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए.

पुलिस कमिश्नर ने यह भी वादा किया कि अगर किसी अन्य मांस मिलाने का कोई मामला पाया जाता है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, "विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.