20 वर्षीय लड़के ने मॉर्फ्ड कर बनाई दो लड़कियों की अश्लील तस्वीरें, करता था ब्लैकमेल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

20 वर्षीय जानम पोरवाल नाम के कॉलेज ड्रॉपआउट लड़के ने दो लड़कियों की मॉर्फ्ड (morphed ) फोटोज उनके इन्सटाग्राम अकाउंट पर भेजे. दोनों लड़कियों में एक की उम्र 16 साल है और दूसरी की उम्र 17 साल है. वाकोला पुलिस ने बताया कि लड़के ने दोनो लड़कियों को वीडियो चैट करने को भी मजबूर किया. आरोपी लड़का उन वीडियो चैट के जरिए लड़कियों को हैरेस करने लगा. आरोपी दोनों लड़कियों को स्पूफ कॉलिंग करता था. इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से मोबाइल पर फोरेन नंबर दिखाई देता है. लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी वीडियो चैट के दौरान अपना चेहरा ढक कर रखता था.

पुलिस को आरोपी लड़के तक पहुंचने के लिए महीने लग गए क्योंकि आरोपी स्पूफिंग टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करता था इसलिए इन सब चीजों में वो माहिर था. आरोपी बहुत ही अच्छी फैमिली से है. पुलिस के अनुसार वो इस तरह की हरकतें पिछले तीन महीनों से कर रहा है. पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अहमदाबाद का ही रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: मुंबई: नाबालिग बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाकर अज्ञात कर रहा था गंदा काम, बॉलीवुड स्टंट मैन ने धर दबोचा

सोशल मीडिया लड़कियों की फोटोज चुराकर उनके गलत इस्तेमाल के कई मामले सामने आ चुके हैं. आरोपी लड़कियों की फोटोज के साथ-छेड़छाड़ कर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं और उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे बड़ी रकम की मांग करते हैं. कुछ दिनों पहले एक गैंग ने पोर्न वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर प्रड्यूसर से पांच करोड़ रुपये की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.