मुंबई में कोरोना ने पकड़ी तेज रफ्तार, 24 घंटों में करीब 2,000 नए केस- BMC ने 246 बिल्डिंगों को किया सील
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. मुंबई का हाल भी बुरा है. मुंबई में लगातार बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. मंगलवार को मुंबई में COVID-19 के 1,922 केस सामने आए.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. मुंबई का हाल भी बुरा है. मुंबई में लगातार बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. मंगलवार को मुंबई में COVID-19 के 1,922 केस सामने आए. इससे पहले इस साल 14 मार्च को सबसे इस साल के सबसे अधिक 1,963 नए मामले सामने आए थे. मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामले से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने माना कि काफी लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से मामले बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में खतरनाक हो रहा कोरोना, पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे में COVID-19 के सबसे अधिक एक्टिव केस.
महाराष्ट्र में स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि राज्य सरकार ने कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. 31 मार्च तक राज्य के सभी दफ्तर, मॉल, सिनेमा हॉल, होटल, रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता में ही काम करेंगे. सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक या धार्मिक आयोजन की इजाजत नहीं होगी.
मुंबई में बढ़ रही एक्टिव मामलों की संख्या:
सरकार ने स्पष्ट किया कि कोविड-19 महामारी को लेकर जब तक केंद्र सरकार की अधिसूचना लागू है, तब तक नियमों का उल्लंघन करने पर इन प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया जाएगा. राज्य की अधिसूचना में कहा गया है कि जहां तक संभव हो कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा जाए.
महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति पर केंद्रीय दल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, महाराष्ट्र में कोविड-19 की दूसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है लेकिन मरीजों का पता लगाने, जांच करने, उन्हें एवं उनके संपर्क में आये व्यक्तियों को पृथक रखने पर बहुत सीमित सक्रिय प्रयास हो रहे हैं तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोग कोविड-19 संबंधी सुरक्षा नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं.