Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में मानसून सक्रिय होने के बाद पिछले करीब तीन हफ्तों से मुंबई, ठाणे सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश जारी है. लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि 9 जुलाई के बाद चक्रवाती तूफान समाप्त होने की संभावना है. ऐसे में इस तारीख के बाद से मुंबई सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश से राहत मिल सकती है.
मुंबई और आसपास के जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट
मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ में बारिश को लेकर बुधवार के दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है. IMD के अनुसार, 9 जुलाई के लिए मुंबई, ठाणे और पालघर को येलो अलर्ट और रायगढ़ को ऑरेंज अलर्ट के तहत रखा गया है. वहीं, पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो नागपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश जारी है और आज भी कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ-साथ भारी बारिश की उम्मीद है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. यह भी पढ़े: Mumbai Weather Update: क्या आज मुंबई और आसपास के जिलों में होगी झमाझम बारिश? जानें ताज़ा मौसम का हाल
भारी बारिश को लेकर मुंबईकरों को राहत
महाराष्ट्र में जारी बारिश मुंबई के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. मुंबई को आपूर्ति करने वाली भाटसा, अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा, तानसा, मोदक सागर, विहार और तुलसी झीलों का पानी का स्तर तेजी से बढ़ा है. बीएमसी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 8 जुलाई की सुबह 6 बजे तक इन झीलों में 71 फीसदी से ज्यादा पानी जमा हो गया था. यानी इस हफ्ते या अगले हफ्ते तक मुंबई की ये प्रमुख झीलें पूरी तरह भर जाएंगी.













QuickLY