Water Cut in Mumbai: दादर और वर्ली इलाके में 14-15 मार्च को नहीं आएगा पानी, तानसा मुख्य पाइपलाइन के मरम्मत का होगा काम

मुंबई के दादर, वरली, और महालक्ष्मी के इलाको में रहने वाले लोगों को अगले दो दिन 14 और 15 मार्च यानी सोमवार और मंगलवार को पानी की किल्लत हो सकती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : PTI)

मुंबई के दादर, वर्ली और महालक्ष्मी के इलाको में रहने वाले लोगों को अगले दो दिन 14 और 15 मार्च  यानी सोमवार और मंगलवार को पानी की किल्लत हो सकती हैं. मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अनुसार लोअर परेल के सेनापति बापट मार्ग पर गावड़े चौक के पास 1450 मिलीमीटर  तानसा पूर्व और पश्चिम मेन लेक से आने वाले पानी में लिकेज की शिकायत दूर करने के लिए मरम्मत का काम पूरा करने वाली है. ऐसे में मुंबई महानगरपालिका ने नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है और पानी को बचा कर खर्च करने के लिए कहा है. ताकि लोगों को पानी की किल्लत ना हो सके.

बीएमसी के अनुसार मरम्मत का काम सोमवार को शुरू होगा और मंगलवार के दोपहर तक चलेगा. इस दरम्यान महापालिका के जी/साउथ और जी/नॉर्थ विभाग के कई इलाकों में वॉटर सप्लाई प्रभावित होगी. इन इलाकों के घरों में पानी नहीं आएगा. जी/दक्षिण विभाग के कुछ इलाकों में पानी कम फोर्स के साथ आएगा.  यह भी पढ़े: Mumbai: मुंबईकरों के लिए जरुरी खबर, तकनीकी समस्या के कारण शहर में होगी 15% पानी की कटौती

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी: 

बीएमसी के अनुसार पाइप के मरमत के चलते वर्ली, महालक्ष्मी, लोअर परेल, गोखले मार्ग, वीर सावरकर मार्ग, माहिम, माटुंगा पश्चिम और सेना भवन, जबकि धोबी घाट और सात रास्ता  इलाके में पानी का दबाव कम रहेगा.

 

Share Now

\