Mumbai Water Lakes Update 27 July: मुंबईकरों को पानी की टेंशन खत्म, दो झीलों के बाद तानसा भी ओवरफ्लो, अन्य भी भरने की कगार पर
(Photo Credits WC)

Mumbai Water Lakes Update 27 July:  महाराष्ट्र में बारिश पूरी तरह से सक्रिय है, जिसके कारण जुलाई महीने में ही सातों जलाशयों में से तीन झीलें, मध्य वैतरणा, मोडक सागर, और तानसा ओवरफ्लो हो चुकी हैं. वहीं, भातसा समेत तीन और झीलें जल्द ही भरने वाली हैं.

सातों झीलों में अब तक 89.70% पानी जमा हुआ

महाराष्ट्र में बारिश के बीच इन प्रमुख झीलों में जमा पानी को लेकर BMC ने 27 जुलाई, रविवार को सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब इन सात जलाशयों में कुल जल भंडारण 89.70 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. यह भी पढ़े: Mumbai Water Lakes Update 24 July: मुंबई को बड़ी राहत, दो झीलों के बाद तांसा झील भी ओवरफ्लो, जलाशयों में 87.24% पानी जमा

भातसा डेम में बढ़ रहा जल स्तर

वहीं, भातसा डेम भी भरने के कगार पर पहुंच चुका है.BMC अधिकारियों के अनुसार, इसके गेट्स को जल प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए आंशिक रूप से खोला गया है.

मुंबई को इन झीलों से होती है पानी की सप्लाई

मुंबई में पानी की आपूर्ति मुख्यत तुलसी, विहार, भातसा, तानसा, अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा और मोडक सागर से पाइप के जरिए होती है. महाराष्ट्र में जिस तरह से बारिश हो रही है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी बची झीलें भी जल्द ही ओवरफ्लो हो जाएंगी और पूरे साल पानी की टेंशन खत्म हो जाएगी.