Mumbai Water Cut News Update: कम बारिश होने से झीलों का स्तर घटा, स्टॉक 1 अक्टूबर तक नहीं भरा तो मुंबई में फिर हो सकती है पानी की कटौती

मुंबई में रहने वाले लोगों को पीने के पानी को लेकर दिक्कत हो सकती है. दरअसल अगस्त महीने में कम बारिश होने की वजह से मुंबई को सप्लाई करने वाले झीलों का स्तर बढ़ने की अपेक्षा घटा है. ऐसे में बीएमसी का कहना है कि एक अक्टूबर तक झीलों का स्तर नहीं बढ़ता है तो मुंबई में पानी कटौती के बारे में फैसला लिया जा सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits Wikimedia commons)

Mumbai Water Cut News Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहने वाले लोगों को पीने के पानी को लेकर एक बार फिर से दिक्कत हो सकती है. दरअसल अगस्त महीने में कम बारिश होने की वजह से मुंबई को सप्लाई करने वाली झीलों का स्तर नहीं बढ़ा. ऐसे में बीएमसी का कहना है कि एक अक्टूबर तक झीलों का स्तर नहीं बढ़ता है तो मुंबई में पानी कटौती के बारे में एक बार फिर से फैसला लिया जा सकता है.

बीएमसी के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में झीलों में करीब 90.65% पानी जाम हुआ है. यह 90% स्तर केवल अगले साल मई तक पानी उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त होगा. हालांकि जब झीलें 100% पूरी तरह भर जाती हैं, तो शहर को कम से कम 15 जून तक पानी की आपूर्ति कर सकती हैं. यह भी पढ़े: Water Cut in Mumbai: दादर और वर्ली इलाके में 14-15 मार्च को नहीं आएगा पानी, तानसा मुख्य पाइपलाइन के मरम्मत का होगा काम

बीएमसी के अधिकारियों के अनुसार शनिवार की सुबह सभी झीलों में जलस्तर 90.65% था, लेकिन पिछले साल इसी दिन ये 97.81% था. 2021 में इसी अवधि के दौरान जल स्तर 90.22% तक पहुंच गया. 30 जून को, झीलों के जलग्रहण क्षेत्र में जल स्तर 10.88% तक पानी बचा था . जिसके चलते  बीएमसी ने 1 जुलाई से शहर में 10% पानी की कटौती लागू करनी पड़ी. जिसे बाद में ख़त्म किया गया.

बताना चाहेंगे कि मुंबई को जल आपूर्ति सात अलग-अलग झीलेंम जिसमें तानसा, भातसा, मोदक सागर, तुलसी, विहार, ऊपरी वैतरणा से किया जाता है.  बता दें कि बीएमसी मुंबई को प्रतिदिन 3850 एमएलडी पानी की आपूर्ति करती है। इसमें से करीब 800 एमएलडी पानी लीकेज या चोरी के कारण मुंबईकरों तक नहीं पहुंच पाता है.

Share Now

\