मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को को लेकर देश की आर्थिक मुंबई सबसे ज्यादा इस महामारी की चपेट में हैं. मुंबई में कोविड-19 से लोगों की मौत होने के साथ ही हर दिन करीब पांच सौ से हजार लोग इसकी चपेट में आ रहे है. मुंबई में हवा की रफ्तार के साथ प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को लेकर राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में एहतियात के तौर पर बीएमसी जहां बांद्रा के एमएमआरडीए (MMRDA) ग्राउंड में करीब एक हजार का बेड की अस्पताल की व्यवास्था की है. वहीं बीएमसी की तरफ से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) क्वारनटाइन के लिए सौंपने लेकर आदेश दिया गया है. बता दें कि मुंबई का यह वही स्टेडियम है. जिस स्टेडियम में साल 2011 का विश्वकप खेला गया था.
खबरों के अनुसार बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की तरफ से पत्र लिखा गया है. पत्र में कोरोना वायरस से बिगड़ते हालात को लेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अनुरोध किया गया है कि वानखेड़े स्टेडियम को बीएमसी को अस्थायी रूप से सौंप दिया जाए. ताकि इसका इस्तमाल कोरोना वायरस से ग्रस्त ऐसे रोगियों को क्वारंटाइन करने के लिए किया जा सके. जिनमें वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से मुंबई में पुलिस वाले की पहली मौत, वकोला पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की गई जान
वानखेड़े स्टेडियम क्वारंटीन के लिए होगा इस्तेमाल
Mumbai Cricket Association is likely to offer the Wankhede Stadium to Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) for turning it into a quarantine facility to treat the patients suffering from Covid-19.
Read @ANI story | https://t.co/6mHFsiEHjb pic.twitter.com/RfGSleZYLg
— ANI Digital (@ani_digital) May 15, 2020
बता दें कि बीएमसी ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 933 नए मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक 17,512 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। पिछले 24 घंटे में शहर में 34 और लोगों की मौत हुई है. बीएमसी ने बताया कि आज दिन में इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए 334 लोगों को शहर के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, अभी तक कुल 4,568 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.