Mumbai Swine Flu: मुंबई में स्वाइन फ्लू के मामलों में इजाफा, जानें लक्षण और बचाव के उपाय
मुंबई में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) पैर पसार रहा है. स्वाइन फ्लू के चलते शहर में इस समय चार लोग लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है. महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य विभाग की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि H1N1 Virus की वजह से राज्य में जुलाई महीने 7 लोगों की जान जा चुकी है.
मुंबई में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) पैर पसार रहा है. स्वाइन फ्लू के चलते शहर में इस समय चार लोग लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है. महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य विभाग की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि H1N1 Virus की वजह से राज्य में जुलाई महीने 7 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें पुणे में 2, कोल्हापुर में 3 और जुलाई में ठाणे में 2 लोगों की मौत हुई है. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 62 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिले में मिले मामले भी शामिल हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. Swine Flu: कोरोना के बीच अब स्वाइन फ्लू ने बढ़ाई टेंशन, यूपी में एक व्यक्ति संक्रमित.
बता दें कि साल की शुरुआत से अब तक राज्य के विभिन्न हिस्सों से स्वाइन फ्लू के कुल 142 मामले सामने आए हैं. मुंबई में अब स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता दिख रहा है. कोरोना के मामलों के ईच स्वाइन फ्लू संक्रमण चिंता बढ़ा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में H1N1 फ्लू के मामलों में इजाफा हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक BMC के आंकड़ों में यह संख्या कम है. इस बीच बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमरे ने कहा कि मुंबई में जुलाई में अब तक 11 एच1एन1 मामले सामने आ चुके हैं जबकि जून में, शहर में दो H1N1 मामले दर्ज किए थे.
बीएमसी द्वारा संचालित अस्पताल के एक सीनियर ने कहा कि ओपीडी में बुखार के मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि, "हम एक महीने पहले तक रोज लगभग 50 लोगों का टेस्ट कर रहे थे, लेकिन अब हम हर दिन बुखार के 90 मरीजों का टेस्ट करते हैं." लेकिन जब सभी का कोविड के लिए टेस्ट किया जाता है, तो कुछ का एच1एन1 के लिए भी परीक्षण किया जाता है.
स्वास्थ्य सेवाओं की उप निदेशक (मुंबई क्षेत्र) डॉ. गौरी राठौड़ ने बताया कि पिछले सप्ताह ठाणे में दो मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. उनके मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग वर्तमान स्थिति पर नजर रख रहा है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. नागरिकों और चिकित्सकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
स्वाइन फ्लू के लक्षण और बचाव
लगातार बुखार, थकान, ठंड लगना, सिरदर्द, खांसना, गले में खरास, उल्टी, शरीर दर्द, नाक का बहना आदि स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं. लक्षणों पर सावधानी से नजर बनाए रखें. स्वाइन फ्लू के कोई लक्षण दिखे या फिर आप संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.