Mumbai Road Accident: मुंबई में तेज रफ्तार कार ने वडाला में 4 वर्षीय बच्चे को कुचला, मासूम की मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
मुंबई के वडाला इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने 4 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस नी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Mumbai Road Accident: मुंबई के वडाला इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने 4 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस नी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताना चाहेंगे कि इससे पहले इस महीने की शुरुआत में मुंबई के कुर्ला में बेस्ट की बस ने लोगों को कुछ दिया जिस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे.
ऐसे हुई घटना
घटना को लेकर मुंबई पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे की पहचान आयुष पुत्र लक्ष्मण किनवाडे के रूप में हुई है. वह अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर रहता था और उसके पिता मजदूरी करते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप गोले अपनी हुंडई क्रेटा कार को तेज गति से पीछे की ओर ले रहा था. उसी दौरान आयुष उसकी चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गिरफ्तार आरोपी विले पार्ले का रहने वाला है. यह भी पढ़े: Mumbai Road Accident: मुंबई में 28 वर्षीय युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान 7 दिन बाद मौत, तेज रफ़्तार कार ने मारी थी टक्कर
आरोपी मौके से गिरफ्तार
आरोपी के बारे में पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद मौके से फरार नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने जैसे ही घटना की सूचना मिली. वैसे ही मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने बताया कि पृथम दृष्टया संदीप का शराब के नशे में न होना सामने आया है. हालांकि, इसकी पुष्टि उसकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. फिलहाल बच्चे के शव को अंतिम संस्कार के लिए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.