VIDEO: मुंबई कोस्टल रोड पर कार ने गर्भवती फैशन इंफ्लुएंसर सोनम बाबानी की मर्सिडीज़ को मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बचीं; 18 वर्षीय युवक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज
मुंबई कोस्टल रोड पर तेज़ रफ्तार कार ने गर्भवती फैशन इंफ्लुएंसर सोनम बाबानी की मर्सिडीज़ को 13 जुलाई की रात करीब 10:50 बजे नॉर्थबाउंड टनल के गेट नंबर 08 के पास टक्कर मार दी. राहत की बात है कि कार को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन सोनम बाबानी बाल-बाल बच गईं
Mumbai Coastal Road Accident Video: मुंबई कोस्टल रोड पर तेज़ रफ्तार कार ने गर्भवती फैशन इंफ्लुएंसर सोनम बाबानी की मर्सिडीज़ को 13 जुलाई की रात करीब 10:50 बजे नॉर्थबाउंड टनल के गेट नंबर 08 के पास टक्कर मार दी. राहत की बात है कि कार को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन सोनम बाबानी बाल-बाल बच गईं, पुलिस ने बताया कि हादसे के समय होंडा सिटी कार चला रहे आरोपी की पहचान ओम मनीष पोद्दार (18), जो मुंबई के भुलेश्वर इलाके के निवासी हैं, के रूप में हुई है,
सोनम बाबानी आठ महीने की गर्भवती हैं
सोनम बाबानी (33) पेशे से व्यवसायी हैं और इस समय आठ महीने की गर्भवती हैं. हादसे के वक्त वे मरीन ड्राइव से प्रभादेवी जा रही थीं, तभी ओम मनीष पोद्दार ने लापरवाही से उनकी मर्सिडीज़ को पीछे से टक्कर मार दी. सौभाग्यवश उन्हें कोई चोट नहीं आई. यह भी पढ़े: Pune Road Accident: बाइक से फिसलकर दो युवक ट्रेलर के नीचे गिरे, कुचलकर हुई एक की मौत, पुणे के चाकण तलेगांव हाईवे पर दर्दनाक हादसा;VIDEO
सोनम बाबानी की मर्सिडीज़ को कार ने मारी टक्कर
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस था। साथ ही यह जांच की जा रही है कि वह नशे की हालत में तो नहीं था. इस संबंध में आरोपी का रक्त नमूना जांच के लिए भेजा गया है.
इन धाराओं में केस दर्ज
सोनम बाबानी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 125(ए) के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, आरोपी को बीएनएस की धारा 35(3) के तहत नोटिस जारी कर अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है।