Mumbai Shocker: भिवंडी पुलिस (Bhiwandi police) ने तीन घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinders) चोरी करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जहां चोरों द्वारा नकदी, कीमती सामान और यहां तक कि लग्जरी कारों की चोरी करने के मामले सामने आए हैं, वहीं यह अपनी तरह की एक अजीब घटना है जहां आरोपियों ने गैस सिलेंडर (Gas Cylinder), मोबाइल फोन (Mobile Phone) और नकदी (Cash) चुराए हैं. देश भर में ईंधन और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के बीच गैस सिलेंडर चोरी होने की खबर आई है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, परिवार एक शादी के लिए हैदराबाद में था, जब चोरों ने गैस सिलेंडर चुराने की घटना को अंजाम दिया.
घटना का पता तब चला जब मकान मालिक की बेटी, जो उसी इमारत में रहती है, वीकेंड के दौरान घर की जांच करने गई थी. महिला ने दरवाजा खुला पाया और तीनों एलपीजी सिलेंडर गायब थे. गैस सिलेंडर के अलावा 23,100 रुपए का कीमती सामान चोरी हो गया. घटना भिवंडी के भोईवाड़ा इलाके की है. इस संबंध में रविवार को मामला दर्ज किया गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन सिलेंडर किचन में रखे थे, जबकि दो मोबाइल एक अलमारी में थे. यह भी पढ़ें: Maharashtra: नासिक के रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुसने से लोगों में दहशत, एक पालतू कुत्ते पर हमला कर जान भी ली- Watch Video
भोईवाड़ा थाने के सब-इंस्पेक्टर दिनेश लोखंडे ने कहा कि प्रथम दृष्टया, दो या तीन चोरों ने चोरी की हो सकती है और सिलेंडर व अन्य चीजें चुरा ली हैं. उन्होंने शिकायतकर्ता के पिता के घर से लोहे की रॉड की मदद से मुख्य दरवाजा तोड़ दिया, फिर रसोई से सिलेंडर और लकड़ी की अलमारी में रखे दो मोबाइल फोन व नकदी चोरी कर ली.
गौरतलब है कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 457 (गुप्त घर-अतिचार या रात में घर में तोड़फोड़ करने के लिए कारावास से दंडनीय अपराध), 380 (घर में चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है. लोखंडे ने कहा कि वे इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.