कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का उल्लंघन न हो इसके लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रही है. पुलिस शांति और सख्ती दोनों तरह से लोगों को समझाने में जुटी है. इस बीच मुंबई से एक मानखुर्द का वीडियो सामने आया है. जिसमें सब्जी विक्रेता और पुलिस के बीच हाथापाई होती दिखाई दे रही है. दरअसल शुक्रवार को एक महिला सब्जी विक्रेता कंटेनमेंट क्षेत्र मानखुर्द में सब्जी बेचने की कोशिश कर रही थी. पुलिसकर्मियों ने महिला को इस बात नहीं दी. जिसकी पुलिस वालों ने अनुमति नहीं दी. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.
वीडियो में देखा जा रहा है कि ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने ठेले पर सब्जी बेचने वाली महिला को सब्जी बेचने से मना किया तो वह भड़क गई और पुलिसकर्मी से झगड़ा करने लगी. जिद पर अड़ी महिला ने पुलिस की एक न सुनी. इस झगडे में महिला के ठेले से सब्जियां भी नीचे गिर गई. पुलिस ने इस मामले में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यहां देखें वीडियो-
#WATCH Mumbai: A scuffle broke out between a hawker and police personnel yesterday after she was not allowed to sell vegetables in a containment area in Mankhurd. A case has been registered in the matter by police. (Source - Amateur video) #Maharashtra #CoronaLockdown pic.twitter.com/NGhaUypxIx
— ANI (@ANI) April 18, 2020
भारत में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के शुक्रवार को 118 नए मामले सामने आए. राज्य में मरीजों का आंकड़ा 3 हजार से आगे पहुंच गया है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 331 लोग ठीक हुए हैं जबकि 201 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सिर्फ मुंबई में अब तक कोरोना वायरस से 121 लोगों की मौत हो चुकी है.
देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 18 अप्रैल सुबह तक देशभर में कुल 14,378 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 11,906 सक्रिय मामले हैं, 1991 ठीक हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 991 नए मामले आए और 43 मौतें हुई.