Mumbai Rains: डरा रही डूबती मुंबई की तस्वीरें; सड़कें-रेल पटरियां सब डूबीं; 50 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल

मुंबई में बारिश ने आफत मचाई हुई है. यहां हर जगह अब बस पानी ही पानी दिख रहा है. महानगर के कई हिस्सों में पानी भर गया है. भारी बारिश और जलभराव के बाद स्कूल, कॉलेज, आफिस बंद किए जा चुके हैं.

Mumbai Rains | PTI

Mumbai Rains: मुंबई में बारिश ने आफत मचाई हुई है. यहां हर जगह अब बस पानी ही पानी दिख रहा है. महानगर के कई हिस्सों में पानी भर गया है. भारी बारिश और जलभराव के बाद स्कूल, कॉलेज, आफिस बंद किए जा चुके हैं. लोकल लाइन पर रेलें थमीं हुई हैं. आवागमन पर खासा असर पड़ा है. जलभराव की वजह से लोकल ट्रेनें तो कैंसल हुई हीं, कई फ्लाइट्स भी कैंसिल करनी पड़ी. बारिश से जूझ रही मुंबई के लिए इस बीच बुरी खबर यह भी है कि मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश फिलहाल जारी रहेगी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 8 जुलाई को पूरे दिन मुंबई में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने महाराष्ट्र में तीन से चार दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने संकेत दिया कि 8 जुलाई से 10 जुलाई, 2024 तक मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्रों में भारी बारिश होगी.

बारिश ने रफ्तार पर लगाया ब्रेक

सड़कें नहीं नदियां

50 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण 50 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट तक अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.

पानी-पानी हुई मुंबई

पवई लेक हुई ओवर फ्लो

पवई झील आज सुबह करीब 4:45 बजे ओवरफ्लो होने लगी. यह बृहन्मुंबई नगर निगम क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कृत्रिम झील है जिसकी भंडारण क्षमता 545 करोड़ लीटर है और इसका पानी औद्योगिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है.

Share Now

\