Mumbai Rains: मुंबई में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की आशंका, हाई टाइड के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी

मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगड में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है. वहीं बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) ने मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है.

मुंबई: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने मुंबई, रत्नागिरि और रायगड में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगड में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है. इससे पहले विभाग ने मुंबई और आसपास के आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाते हुए कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा से अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान जताया था.

वहीं बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) ने मुंबई (Mumbai) में हाई टाइड (High Tide) का अलर्ट जारी किया है. BMC ने बताया,शनिवार की सुबह 11:38 पर 4.57 मीटर की उंचाई तक पानी की उंची लहर उठ सकती है. BMC ने मुंबई की जनता से अपील है कि हाइटाइड के खतरे को देखते हुए समुद्र तटों से दूर रहें.

BMC का ट्वीट:

आईएमडी के उप महानिदेशक ने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, " इससे पहले, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा था कि महानगर और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार को "अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान है."

वहीं मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, "भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को मुंबई में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है. सभी नागरिकों को घर में रहने और बिना किसी जरूरी काम के बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है. साथ ही सभी एहतियाती कदम उठाने की भी सलाह दी गई है."

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\