Mumbai Rains: मुंबई में भीषण गर्मी के बीच सुबह-सुबह बारिश, मौसम हुआ सुहाना (Watch Video)

Mumbai Rains Video: मुंबई में चिलचिलाती गर्मी के बीच सुबह- सुबह बारिश हुई. जिससे मौसम सुहाना हो गया है. लोगों ने इस बेमौसम बारिश के कारण गर्मी से जरूर कुछ राहत की सांस ली है. मुंबई में बारिश के बीच सुबह-सुबह लोग ऑफिस के लिए निकल चुके हैं. बारिश का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि बारिश के बीच गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं.

मुंबई में बारिश जल्द दे सकती है दस्तक!

बताते चलें कि मुंबई में जल्द ही मानसूनी बारिश दस्तक दे सकती है. केरल में मानसून के पहले हफ्ते में दस्तक देने के बाद बारिश धीरे-धीरे मुंबई तक पहुंचती है. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: मुंबई में चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम हुआ सुहाना, कुछ इलाकों में हल्की बारिश (Watch Video)

मुंबई में बारिश

समय पर मानसून आने पर मुंबई में  नही होगी पानी की किल्लत

समय पर मानसून आने से मुंबई में पानी की किल्लत नहीं होगी. वरना बीएमसी को हार साल गर्मी के मौसम में पानी की कटौती करनी पड़ती है. हालांकि बीएमसी ने इस बार कहा है कि उसके पास पानी का पर्याप्त भंडार मौजूद है. इसलिए मुंबईवासियों को 31 जुलाई तक पानी को लेकर किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है.