Mumbai Rain Updates: तेज बारिश से हुआ फायदा, तुलसी भरने की कगार पर, विहार झील का भी बढ़ा पानी का जलस्तर

मायानगरी मुंबई में पिछले 5 दिन से रूक-रूककर तेज बारिश हो रही है. इस तेज बारिश के बीच मुंबई वासियों के लिए अच्छी खबर है कि मुंबई की दो प्रमुख झीलें तुलसी और विहार झील में पानी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है

तुलसी झील (Photo Credits: Dinesh by Flickr)

मायानगरी मुंबई में पिछले पांच दिन से रुक-रुककर जोरदार बारिश हो रही है. इस बारिश ने मुंबई शहर की जनजीवन अस्त-व्यस्त करके रख दिया है. मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई की लोकल ट्रेन हो या फिर बेस्ट बस या हवाई सफर सभी को प्रभावित किया है. इस बीच शहर में दीवार गिरने से लोगों की मौत को लेकर खबर आई. जिस घटना में करीब 18 लोगों की मौत हो गई. मुंबई के इसी भारी बारिश के बीच मुंबईवासियों के लिए एक अच्छी खबर है कि मुंबई की दो प्रमुख झीलें तुलसी (Tulsi) और विहार (Vihar) झील लगभाग भरने की कगार पर आ गई है.

मुंबईकरों को पीने के पानी के लिए भात्सा, तानसा दूसरी अन्य झीलों के साथ ही तुलसी और विहार झील से पानी सप्लाई किया जाता है. जो इन दो प्रमुख झीलों में तुलसी झील करीब 63 प्रतिशत भर गई है. वहीं विहार झील में पानी के जलस्तर में बढ़त हुई है. जो इस झील का अस्तर अब तक जो निचे थे वह 34 प्रतिशत ऊपर आ गया है. यह भी पढ़े: मुंबई में बारिश से हाहाकार, मलाड में दीवार गिरने से 18 लोगों की गई जान

बता दें कि मुंबई में पीने के पानी को लेकर पिछले कुछ महीने से दस फीसदी की कटौती मुंबई महानगरपालिका की तरफ से की गई है. पानी कटौती के चलते मुंबईवासी काफी परेशान थे. जो ये प्रमुख दोनों झीलों के भरने से कुछ हद तक उनकी परेशानियां दूर हो सकती है.

Share Now

\