मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत

मुंबई में बारिश के कारण बीती रात हिंदमाता, दादर, सायन, भायखला, चेंबूर, जैसे कई इलाकों में पानी भरने की खबर है. जिसके कारण ट्रैफिक की गति धीमी हो गई है.

मुंबई में भारी बारिश ( Photo Credit: ANI )

मुंबई. मुंबई शनिवार से ही तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते कई जगहों पर जलभराव जैसी समस्या उभरक सामने आने लगी है. जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हो गया है. भारी बारिश के कारण मुंबई की लोकल ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ने लगा है. बता दें कि थाना से भायखला के बीच ट्रेन 20 मिनट देरी से चल रही हैं. वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटो में मुंबई में भारी बारिश हो सकती है.

बता दें कि मुंबई में बारिश के कारण बीती रात हिंदमाता, दादर, सायन, भायखला, चेंबूर, जैसे कई इलाकों में पानी भरने की खबर है. जिसके कारण ट्रैफिक की गति धीमी हो गई है. इसके अलावा एमजी पड़ रोड़ पेड़ गिरने की खबर हैं. वहीं बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि अपना ध्यान रखें और सतर्क रहने की हिदायत दी है. फिलहाल गर्मी से परेशान लोगों को भारी बारिश ने तो राहत दिया है लेकिन बरसात इसी तरह हुआ तो बड़ी मुसीबत भी खड़ी हो सकती है.

मुबंई के एमजी रोड इलाके में पेड़ गिरने से 2 की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए. मुंबई में सुबह 5.30 बजे तक की बारिश पर एक नजर डालें तो कोलाबा में 90 mm और सांताक्रूज में 195 mm बारिश हुई. बता दे कि जलभराव के कारण खार सबवे, मालड़ सबवे और अंधेरी सबवे में लंबा ट्रैफिक जाम लगा है.

Share Now

\