मुंबई: गुरुवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश, अगले 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी

शहर के कई इलाकों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. कुछ जगहों पर पानी भी जमा हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के उपनगरों में गुरुवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली. वैसे मौसम विभाग की ओर से शहर में 8, 9 और 10 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ख़बरों  के अनुसार इन 3 दिनों में शहर में मूसलाधार बारिश हो सकती है. प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया है. बता दें कि मुंबई में सोमवार को तेज बारिश हुई थी. यह मानसून पूर्व बारिश थी.

शहर के कई इलाकों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. कुछ जगहों पर पानी भी जमा हो गया. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र के तटीय इलाकों के ऊपर चक्रवात बनता दिख रहा है. इस वजह से मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में 8, 9, 10 जून के बीच भारी बारिश हो सकती है.

वहीं, गुजरात के सूरत और वलसाड में भी 10-11 जून के बीच तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है. तटीय कर्नाटक में भी यह चक्रवात भारी बारिश का कारण बन सकता है. हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में बुधवार को जमकर बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी कमी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने सात से दस जून तक अगले चार दिन मध्य और निचली पहाड़ियों पर बारिश और ओलावृष्टि के साथ आंधी तूफान की चेतावनी दी है.

Share Now

\