Mumbai High Tide Warning: मुंबई में बारिश के बीच हाई टाइड की चेतावनी, आज फिर उठ सकती हैं समुद्र में ऊंची लहरें

महाराष्ट्र में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और मुंबई में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. इसी के साथ भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में 24 जून से 28 जून तक हाई टाइड की चेतावनी जारी की है. याने आज भी समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिससे समुद्र तटों पर खतरा बना रहेगा.

(Photo Credits AI)

Mumbai High Tide Warning:   महाराष्ट्र में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और मुंबई में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. इसी के साथ भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में 24 जून से 28 जून तक हाई टाइड की चेतावनी जारी की है. याने आज भी समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिससे समुद्र तटों पर खतरा बना रहेगा.

बीएमसी का अलर्ट: समुद्र के पास न जाएं

हर बार की तरह इस बार भी बीएमसी ने जुहू, मरीन ड्राइव और अन्य समुद्र तटों पर लोगों को हाई टाइड के दौरान दूर रहने की सलाह दी है. ऊंची लहरें लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो समुद्र के बेहद पास जाकर सेल्फी लेते हैं या लहरों का मजा लेना चाहते हैं.

25 जून मुंबई में बारिश से थोड़ी राहत

फिलहाल मुंबई और आसपास के इलाकों में मानसून सक्रिय हो चुका है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून को मुंबई में थोड़ी राहत मिल सकती है। इस दिन मध्यम बारिश का अनुमान है और तापमान 25 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

26 जून को फिर हो सकती है भारी बारिश

26 जून को मुंबई में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दिन न्यूनतम तापमान 24°C और अधिकतम तापमान 31°C के आसपास रह सकता है. इसके बाद 27 और 28 जून को भी बारिश जारी रहेगी, लेकिन तापमान थोड़ा गिरकर 29°C से 30°C तक पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान 23°C से 24°C के बीच रहने की उम्मीद है.

Share Now

\